आज अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में निदेशक बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी, जिनके लिए शेयरधारक पहले ही हरी झंडी दिखा चुके हैं। उधर बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 270.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 261.70 रुपये पर खुला और 270.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.55 रुपये या 3.16% की गिरावट के साथ 262.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)