शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एबीबी का स्मार्ट पावर फैक्ट्री का विस्तार

इलेक्ट्रिक्ल और ऑटोमेशन क्षेत्र की दिज कंपनी एबीबी इंडिया ने अपने स्मार्ट पावर फैक्ट्री का विस्तार किया है। कंपनी ने बंगलुरु के नीलामंगला स्थित फैक्ट्री में अपग्रेडेशन का काम किया है।

 कंपनी ने यह अपग्रेडेशन सॉल्यूशन के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के मकसद से किया है। एबीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस फैक्ट्री में रोबोटिक्स की उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका मकसद मनुष्य और मशीन के बीच के संबंध को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए बेहतर बनाना है। साथ ही इस फैक्ट्री में डिजिटाइजेशन की उन्नत तकनीक पर भी फोकस किया गया है। फैक्ट्री को भविष्य की जरुरतों को देखकर डिजाइन किया गया है। इस इकाई से व्यावसायिक और आवासीय इमारतों के लिए मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, यूटिलिटी और सोलर, विंड के रिन्युएबल एनर्जी सिस्टम से जुड़ी मांग को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। अपग्रेडेशन और विस्तार के बाद कंपनी की यह इकाई दुनिया के सबसे उन्नत इकाई में शामिल हो जाएगी। नई इंडस्ट्री 5.0 तकनीक के अपनाने के बाद इस इकाई से उत्पादन, टेस्टिंग और एबीबी स्मार्ट पावर तकनीक की सप्लाई और आसान हो जाएगी। यह तकनीक वैसे ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपने कारोबार में सुरक्षा के लिए बड़े मानक, भरोसेमंद और एनर्जी एफिशिएंसी को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। यह फैक्ट्री 8,400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस पावर फैक्ट्री में उपकरण रोबोट, मोटर्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी आईओटी (IoT) से जुड़े हैं। इससे बेहतर कार्यक्षमता के अवसर के साथ पहले से तय समय के मुताबिक रख-रखाव का काम भी अच्छे से हो सकेगा। इसका असर न केवल उत्पादकता बल्कि कार्य क्षमता पर भी देखने को मिलेगा। एबीबी इंडिया के इलेक्ट्रिफिकेशन कारोबार के प्रेसिडेंट किरन दत्त ने कहा कि समान कार्य क्षेत्र में उत्पादकता में 40 फीसदी की बढ़ोतरी जबकि एनर्जी एफिशिएंसी में 15 फीसदी तक की बचत भी होगी। स्मार्ट फैक्ट्री भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए ग्रोथ का इंजन साबित होगा। इससे बिजली के बेहतर उत्पाद बनने के साथ देश के ग्रोथ को अगले स्तर तक ले जाने में भी मदद मिलेगी।

(शेयर मंथन 31 अगस्त, 2022)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"