शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजट से पहले बाजार में दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस की 6 दिनों की तेजी पर विराम लग गया। डाओ जोंस 260 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। 

 नैस्डैक में भी भारी बिकवाली देखी गई और इंडेक्स में 2% की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,104 का निचला स्तर जबकि 59,787 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,537 का निचला स्तर जबकि 17,735 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,168 का निचला स्तर जबकि 40,811 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.08% या 49 अंक चढ़ कर 59,550 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.07% या 13 अंक चढ़ कर 17,662 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.66% या 268 अंक चढ़ कर 40,655 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 120 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 440 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 500 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एम ऐंड एम (M&M) 3.54%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 2.84%, बीपीसीएल (BPCL) 2.43% और आईटीसी (ITC) 2.19% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.25%, टीसीएस (TCS) 2.18%, टेक महिन्द्रा 2.04% और ब्रिटानिया 2.02% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में अदाणी टोटल गैस 10% की गिरावट देखी गई। कल्याण ज्वेलर्स 12.33%, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 12.62% और ऑटोमोटिव एक्सल 10.27% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) 9.22%, चंबल फर्टिलाइजर 7.90%, थायरोकेयर 6.87% और निप्पॉन लाइफ 5.76% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में बीएएसएफ (BASF) 6.20%, गो फैशन इंडिया 4.39%, वरुण बेवरेजेज 4.04% और इंडोको रेमेडिज 3.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 31 जनवरी, 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"