Expert Shomesh Kumar : डॉलर इंडेक्स 102 से 105 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। रुपये की स्थिति को केंद्रीय रिजर्व बैंक की कोशिशों ने संभाल रखा है, नहीं तो इसकी हालत और भी खस्ता होती। मेरे अनुमान से रुपये में मौजूदा स्तर तक कंसोलिडेशन और उतार-चढ़ाव चलेगा।
एफआईआई जो खरीद रहे हैं, उससे रुपये की हालत सुधारने में मदद नहीं मिल रही है। ऐसा तभी हो सकता है अगर यूएस बॉन्ड ईल्ड 4% पर आ जाये, तब विदेशी निवेशक जबरदस्त खरीदारी करेंगे और रुपये की स्थिति में सुधार आ जायेगा। डॉलर और रुपये की चाल के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)