
अफजल अंसारी : टीसीएस और इन्फोसिस के स्टॉक वर्तमान स्तरों पर खरीदना कैसा रहेगा?
Expert Shomesh Kumar: ये दोनों कंपनियाँ लार्जकैप हैं, मगर दोनों ही भविष्य के बारे में स्पष्ट नहीं हैं। इसलिए इनके भाव 20 के पीई से जितना नीचे जायेंगे, भविष्य में इनमें सुरक्षा उतनी बढ़ेगी। इसलिए मेरा मानना है कि अभी एक-दो तिमाही और देखने के बाद ही कोई फैसला करना ठीक होगा। तब तक देखो और इंतजार करो की रणनीति पर चलना सही रहेगा। हो सकता है कि इस अवधि में कंपनियों में स्पष्टता आ जाये और अतंरराष्ट्रीय स्तर पर भी चीजें बेहतर हो जायें।
(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)