शेयर मंथन में खोजें

10 साल से ऊपर के बच्चे भी खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, आरबीआई ने बदले नियम

अगर आपका बच्चा 10 से अधिक उम्र का है और पैसे को लेकर समझ ठीक है तो वह अब अपना बैंक अकाउंट खुद मैनेज कर सकता है। दरअसल, आरबीआई ने ऐसे बच्चों को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। अब 10 साल और उससे ऊपर के बच्चे खुद का बैंक अकाउंट खोल और चला सकेंगे। आरबीआई के इस कदम से बच्चों में फाइनेंशियल जागरूकता बढ़ेगी।

केंद्रीय बैंक ने बैंकों को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि यदि कोई बच्चा 10 साल या उससे अधिक उम्र का है और पैसे की समझ रखता है, तो वह खुद बैंक में अपना बचत खाता या सावधि जमा खाता खोल सकता है। हालाँकि, हर बैंक अपनी रिस्क पॉलिसी के मुताबिक, खाते में पैसे की लिमिट और शर्तें तय करेगा, जो खाताधारक को बता दी जायेंगी।

रिस्क पॉलिसी होगी लागू

आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी सुविधायें बैंक द्वारा दी जा सकती हैं। लेकिन ये सब बैंक की रिस्क पॉलिसी और बच्चे की समझदारी पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि हर बच्चे को ये जरूरी सुविधायें नहीं भी दी जा सकती हैं। यह पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है।

नहीं होगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा

सर्कुलर में साफ किया गया है कि ऐसा कोई भी माइनर अकाउंट ओवरड्राफ्ट में नहीं जा सकता, जिसे बच्चे खुद से चला रहे हों या किसी अभिभावक के जरिये मैनेज किया जा रहा हो। इसका मतलब है कि अकाउंट का बैलेंस कभी भी जीरो से नीचे नहीं होना चाहिये।

अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है, तो भी उसका बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन इसके लिए उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक का साथ होना जरूरी है। अगर कोई माँ चाहे तो वो अपने बच्चे की ओर से अभिभावक बनकर उसका अकाउंट खोल सकती हैं।

(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"