कागज कंपनी बल्लारपुर इंडस्ट्रीज-बिल्ट (Ballarpur Industries-BILT) के शेयर में आज सोमवार को 8% तक की उछाल देखने को मिली है। 10 जुलाई 2015 को हुई बैठक में कंपनी ने अपनी सहायक मलेशियाई शाखा सबा फॉरेस्ट इंडस्ट्री (Sabah Forest Industries Sdn. Bhd.) में अपनी पूरी (98.08%) हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।
इसके चलते इनके शेयरों में ये तेजी देखने को मिली है। यह प्रस्तावित बिक्री मलयेशियाई सरकार की ओर से नियामक स्वीकृतियाँ मिलने, दस्तावेजों के निरीक्षण में खरीदार के बैंकरों के संतुष्ट होने और अंततः संभावित खरीदारों के साथ अंतिम समझौता करने पर निर्भर है। बीएसई में इसका शेयर 14.51 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह 15 रुपये पर खुला और जल्दी ही 15.83 रुपये तक चढ़ गया। सुबह करीब 11.30 बजे यह 1.10 रुपये या 7.58% की बढ़त के साथ 15.61 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2015)
Add comment