बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 7.07 अंक (0.03%) की हल्की मजबूती के साथ 25,337.56 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25367.81 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25156.82 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60 अंक (0.02%) की मामूली बढ़त के साथ 7,716.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,726.85 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,670.60 रहा। कारोबार के आखिरी घंटे में आयी तेजी से लगातार छठे सत्र में निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपियन बाजारों से मिले अच्छे संकेत से भी बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी और मेटल क्षेत्रों के शेयर बढ़ कर बंद हुए। वहीं ऑयल और गैस, पावर और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में दबाव रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.10% चढ़ कर 16.4475 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में मिला-जुला रुझान देखा गया। बीएसई मिडकैप में 0.24% की और बीएसई स्मॉल कैप में भी 0.24% की मजबूती आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 0.33% बढ़ कर बंद हुआ जबकि निफ्टी स्मॉल 100 0.36% गिर कर बंद हुआ
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 2.31%, भारती एयरटेल में 2.06%, बजाज ऑटो में 2.05%, इन्फोसिस में 1.50%, कोल इंडिया में 1.05% और मारुति में 0.98% की मजबूती आयी। दूसरी ओर रिलायंस में 1.83%, ल्युपिन में 1.63%, गेल में 1.56%, एनटीपीसी में 0.82%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.81% और ओेएनजीसी में 0.81% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 19 शेयर हरे निशान पर रहे। होली के अवसर पर कल यानी गुरुवार 24 मार्च को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2016)
Add comment