आरबीआई के कल आने वाली मौद्रीक पॉलिसी से पहले भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 130.01 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 25,399.65 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,424.15 अंक का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,223.49 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 45.75 अंक (0.59%) की तेजी के साथ 7,758.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,764.45 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,704.40 रहा। आज के कारोबार में टेलीकॉम,टेक्नोलॉजी और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में मजबूती आयी। वहीं यूरोपीय बाजार से मिले अच्छे संकेत से बाजार को सहारा मिला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.99% चढ़ कर 17.4500 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.24% की और बीएसई स्मॉल कैप में भी 0.52% कीमजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में महिंद्र ऐंड महिंद्रा में 4.29%, भारती एयरटेल में 3.76%, इन्फोसिस में 3.12%, टाटा मोटर्स में 2.24%, एशियन पेंट्स में 1.80% और बजाज ऑटो में 1.35 % की मजबूती आयी। वहीं आईटीसी में 1.50%, मारुति में 1.13%, ऐक्सिस बैंक में 0.99%, कोल इंडिया में 0.83%, एचडीएफसी में 0.67% और ओएनजीसी में 0.65% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 20 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)
Add comment