बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ।
आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद कल बाजार में भारी गिरावट देखी गयी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 17.04 अंक (0.7%) की मामूली बढ़त के साथ 24,900.63 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25000.65 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,834.16 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 11.15 अंक (0.15%) की गिरावट के साथ 7,614.35 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,638.65 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,591.75 रहा। आज के कारोबार में मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर क्षेत्र के शयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.72% गिर कर 17.3450 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.6% और बीएसई स्मॉल कैप 0.9% चढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 5.24%, टाटा मोटर्स में 1.81%, ल्युपिन में 1.54%, भारती एयरटेल में 1.30%, एलटी में 1.22% और सन फार्मा में 1.13% की मजबूती आयी। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक 1.71%, इन्फोसिस 1.44%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.20%, अदाणी पोर्ट्स में 1.19% और एशियन पेंट्स में 0.56% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 20 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2016)
Add comment