मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 123.43 अंक (0.49%) की बढ़त के साथ 25,145.59 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,180.02 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,996.44 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 37.55 अंक (0.49%) की तेजी के साथ 7,708.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,717.40 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,663.35 रहा। निफ्टी 04 अप्रैल के बाद आज 7700 के ऊपर बंद हुआ। अच्छे मॉनसून की उम्मीद और यूरोपीय बाजारों में तेजी से बाजार को सहारा मिला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 16.0250 पर बंद हुआ। मौसम विभाग के अच्छे मॉनसून के अनुमान के बाद आज के कारोबार में कृषि क्षेत्र के शेयर औसत से ऊपर दिखें। ऑयल और गैस, ऑटो, हेल्थकेयर और ऑद्योगिक सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं मेटल सूचकांक लाल निशान पर रहे।
आज के कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.00% और बीएसई स्मॉल कैप 0.90% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.70% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.83% की मजबूती आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 4.25%, मारुति में 2.82%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.47%, टाटा मोर्ट्स में 2.40%, अदाणी पोर्ट्स में 1.92% और डॉ.रेड्डीज में 1.79% की मजबूती आयी। दूसरी ओर कोल इंडिया में 2.28%, टाटा स्टील 2.11%, आईटीसी में 1.18%, एचडीएफसी बैंक में 0.55%, एसबीआई में 0.24%, इन्फोसिस में 0.18% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 12 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)
Add comment