दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 3.52 अंक (0.01%) की मामूली बढ़त के साथ 25,606.62 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,755.43 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,424.03 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 2.55 अंक (1.66%) हल्की तेजी के साथ 7,849.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,889.05 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,788.70 रहा। निफ्टी ने मई सीरीज की शुरुआत सपाट की है। निफ्टी पिछले एक महीने से 7600-8000 के सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के खऱाब तिमाही नतीजों ने बाजार में दबाव को बढ़ाने का काम किया। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.36% की गिरावट के साथ 16.5375 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में हेल्थकेयर, ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली वहीं टेलीकॉम, टेक्नोलॉजीज, ऑटो, बैंकिंग, मेटल क्षेत्र के शेयर में गिरावट आयी।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.22% बढ़ कर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप 0.05% की मामूली गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 0.20% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 1.94%, सिप्ला में 1.89%, एचडीएफसी बैंक में 1.69%, मारुति में 1.24%, अदाणी पोर्ट्स में 1.21% और एनटीपीसी में 1.13% की बढ़त आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारतीएयरटेल में 2.32%, एसबीआई में 1.67%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.48%, रिलायंस में 1.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.14% और गेल में 1.07% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 27 शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment