कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार पर दबाव और बढ़ गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 300.65 अंक (1.17%) गिर कर 25,489.57 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25743.69 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25400.27 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 85.50 अंक (1.08%) की कमजोरी के साथ 7,814.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,881.00 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,784.20 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.10% की बढ़त के साथ 16.9975 पर बंद हुआ। आईआईपी आँकड़ो में गिरावट और महँगाई दर बढ़ने से बाजार में चिंताएं बढ़ गयी है। आज के कारोबार में मेटल, रियलटी,बैंकिंग, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
छोटे-मॅंझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.58% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.25% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 0.34% की कमजोरी के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 1.70% और टाटा मोटर्स में 0.72% की बढ़त आयी। वहीं आईटीसी 0.09% की हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स में 3.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.58%, बीएचईएल में 2.50%, एचडीएफसी में 2.45%, टाटा स्टील में 2.36% और एलटी में 2.31% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 43 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि सिर्फ शेयर 8 हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment