सोमवार को लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद हुआ।
सकारात्मक खुलने के बाद बजार दिन भर एक दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में बीसएई सेंसेक्स (Sensex) 72.00 अंक (0.27%) की बढ़त के साथ 26,725.60 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,794.96 का रहा दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 26,623.33 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 21.85 अंक (0.27%) की तेजी के साथ 8,178.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,200.00 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,150.80 रहा। 8200 का स्तर छूने के बाद निफ्टी एक ही दायरे में कारोबार करता रहा लेकिन इसके बाद भी आज 8 महीनों के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। रियलटी, हेल्थकेयर और तेल और गैस के क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली के दाबव से बाजार ने अपनी गति को खो दिया था, लेकिन मेटल, आईटी और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में बढ़त आने से बाजार को सहारा मिला। रियल एस्टेट शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली और यह 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। तेल और गैस,फार्मा,फाइनेंस और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.6% ऊपर 15.9750 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिले-जुला बंद हुआ है। वहीं यूरोपीय बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में छोटे-मंझोले शेयर भी हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.42% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.49% और निफ्टी स्मॉल 100 0.32% ऊपर बंद हुआ।
संसेक्स के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 4.23%, कोल इंडिया में 3.80%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.02%, टीसीएस में 2.46%, एनटीपीसी में 2.29% और डॉ.रेड्डीज में 1.85% की तेजी आयी। दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो बीएचईएल 5.81%, एचडीएफसी 2.16%, टाटा स्टील 1.79%, मारुति 1.65%, सन फार्मा 1.57% और एशियन पेंट्स 1.57% गिर कर बंद हुए। निफ्टी 50 के 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 26 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment