सोमवार को आरबीआई की मौद्रौक नीति से पहले भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 65.58 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 26,777.45 अंक पर बंद हुआ। हालाँकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट थोड़ी बढ़ गयी। इसका दिन का उच्च स्तर 26,901.42 था जबकि दिन का निचला स्तर 26,729.54 रहा। दिन भर सेंसेक्स एक ही दायरे में कारोबार करता दिखा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 19.75 अंक या 0.24% की कमजोरी के साथ 8,201.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,234.70 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,186.05 अंक तक फिसला। आज के कारोबार में टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ,टेक, ऑयल और गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकावाली का दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर रियल्टी,कैपिटल गुड्स, यूटीलिटीज और बेसिक मेटीरियल्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.40% की बढ़त के साथ 15.3550 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार की बात करें तो एशियाई बाजार आज मिला-जुला बंद हुआ है। वहीं यूरोपीय बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
छोटे-मंझोले सूचकांक में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मिडकैप शेयरों में आज सुस्त कारोबार देखने को मिला जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.09% की गिरावट आयी। बीएसई स्मॉल कैप में 0.22% बढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 0.02% की कमजोरी आयी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.40% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.51%, एसबीआई में 1.30%,गेल में 1.24%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.19%, सिप्ला में 0.55% और एलटी में 0.49% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 2.62%, ल्युपिन में 0.49%, मारुति में 2.01%, सन फार्मा में 1.67%, ऐक्सिस बैंक में 1.60% और हीरो मोटोकॉर्प 1.42% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 22 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment