शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई।
गिरावट के साथ खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 127.71 अंक (0.48%) की गिरावट के साथ 26,635.75 पर बंद हुआ। करीब साढ़े 10 बजे तक लाल रेखा से नीचे रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और एक समय यह 209 अंकों की बढ़त के साथ अपने दिन के उच्च स्तर 26,972.06 तक चढ़ा। इसके दिन का निचला स्तर 26,620.50 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.55 अंक (0.41%) की कमजोरी के साथ 8,170.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,265.60 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,162.85 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.89% चढ़ कर 15.9700 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बिजली, दूरसंचार, सुविधाएं और बुनियादी सामग्री क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिली, जबकि रियल्टी, ऑटो, औद्योगिक, बैंकिंग और वित्त शेयरों में कमजोरी दिखी।
निफ्टी स्मॉल 100 को छोड़ कर आज छोटे-मॅंझोले शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.40% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.20% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.38% गिर कर और निफ्टी स्मॉल 100 0.36% चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 2.02%, ल्युपिन में 0.64%, एनटीपीसी में 0.50%, रिलायंस में 0.43%, भारती एयरटेल में 0.17%, और अदाणी पोर्ट्स में 0.12% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो गेल 2.09%, टाटा स्टील 2.08%, टाटा मोटर्स 2.04%, कोल इंडिया 1.98%, स्टेट बैंक 1.81% और मारुति 1.23% की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 30 शेयर लाल निशान और 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 21 शेयर लाल और केवल 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment