कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
बाजार ने आज कमजोर शुरुआत की थी लेकिन दिन के बढ़ने के साथ बाजार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 241.01 अंक या 0.91% की शानदार बढ़त के साथ 26,866.92 अंक पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,885.49 अंक रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,447.88 था। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 68.30 अंक या 0.84% की मजबूती के साथ 8,238.50 पर बंद हुआ। सत्र मध्य यह 8,244.15 तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,107.35 तक फिसला। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल को ना कहने का असर बाजार पर ना के बराबर दिखा। सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई को मंजूरी दे दी है। सरकार ने ऑटोमेटिक रुट के तहत ब्राउनफील्ड फार्मा में 74%, रक्षा और एयरलाइन क्षेत्र में 100% एफडीआई को मंजूरी दे दी है। जिससे बाजार को गति मिली। आज के कारोबार में आईटी, टेलीकॉम,मेटल और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार हरे निशान पर बंद हुआ और यूरोपीय बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.96% ऊपर 17.5175 पर बंद हुआ। सरकार के एफडीआई को मंजूरी देने के बाद विमान कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर रहे।
तेजी के इस मौहाल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.40% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.37% की तेजी आयी। निफ्टी मिड 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.55% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में टाटा मोटर्स में 3.98%, टाटा स्टील में 3.27%, भारती एयरटेल में 2.60%, इन्फोसिस में 2.57%, टीसीएस में 2.00% और एलटी में 1.86% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 0.60%, कोल इंडिया में 0.46%, ऐक्सिस बैंक में 0.39%, सन फार्मा में 0.37%, गेल में 0.35% और आईटीसी में 0.35% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 36 शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 14 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन 20 जून 2016)
Add comment