भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी 8600 के नीचे फिसला है, तो सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। सपाट खुलने के बाद अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 310.28 अंक (1.10%) गिर कर 27,774.88 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 28,143.28 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,736.62 का रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 102.95 अंक (1.19%) की गिरावट के साथ 8,575.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,690.10 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,564.60 रहा। आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, बैंकिंग, मेटल, पावर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार पर दबाव बढ़ाने का काम किया। इंडिया वीआईक्स सूचकांक 2.65% ऊपर 14.9225 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई मिडकैप में 1.06% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.18% की गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.16% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.69% की कमजोरी आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 7.93%, टीसीएस में 0.88% और कोल इंडिया में 0.31% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर ओएनजीसी में सपाट बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्यपिन में 3.89%, रिलायंस में 2.63%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.56%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.47%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.21% और मारुति में 2.04% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 दिग्गज शेयरों में से 43 शेयर ही लाल निशान पर रहे, जबकि सिर्फ 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment