कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
सुबह भारी बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर रहा। लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 186.14 अंक या 0.66% की बढ़त के साथ 28,599.03 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,778.64 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,494.59 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 37.30 अंक या 0.43% की मजबूती के साथ 8,779.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,847.65 तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,750.50 का रहा। आज के कारोबार में एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, आईटी, ऊर्जा, ऑटो, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों से बाजार को सहारा मिला। दूसरी ओर धातु, वित्त, बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक आज 0.66% गिर कर 14.5800 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिलाजुला बंद हुआ जबकी यूरोपीय बाजार में गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.32% की गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.15% मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.03% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.28% की गिरावट आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 2.25%, ऐक्सिस बैंक में 2.11%, आईटीसी में 2.08%, इन्फोसिस में 1.82%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.78% और अदाणी पोर्ट्स में 1.70% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील 2.14%, टाटा मोटर्स में 1.50%, एशियन पेंट्स में 1.23%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.15%, एचडीएफसी में 0.62% और स्टेट बैंक में 0.55% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment