पिछले चार दिनों से जारी तेजी को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत, मुनाफावसूली और आज होने वाली फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की बैठक से बाजार पर दाबाव रहा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 111.30 अंक या 0.39% टूटा और 28,523.20 पर बंद हुआ। आज इसका दिन का उच्च स्तर 28,698.81 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 28,480.53 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.50 अंक या 0.37% फिसल कर 8,775.90 पर समाप्त हुआ। सत्र के मध्य 8,816.45 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,759.30 अंक तक फिसला। आज के कारोबार में रियल्टी, पावर, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और संचार शेयरों में बिकावली हावी रही। दूसरी ओर मेटल और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया विक्स सूचकांक 1.07% गिर कर 14.7800 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 7 पैसे की कमजोरी के साथ का कारोबार कर रहा है।
आज छोटे-मंझोले सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप 0.26% गिर कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.04% की कमजोरी देखने को मिली।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 1.48%, टाटा स्टील में 1.08%, सिप्ला में 0.70%, मारुति में 0.53%, पावर ग्रिड में 0.39% और ल्युपिन में 0.39% की मजबूती आयी। हीरो मोटोकॉर्प में 2.43%, अदाणी पोर्ट्स में 2.16%, बजाज ऑटो में 1.96%, भारती एयरटेल में 1.59, एनटीपीसी में 1.22% और टाटा मोटर्स में 1.07% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों मेंस 30 शेयर लाल निशान पर जबकि 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment