बुधवार को सुबह की तेजी को खत्म करते हुए भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन दोपहर के बाद बाजार में कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 225 अंकों तक लुढ़का, तो निफ्टी ऊपरी स्तरों से 70 अंकों तक फिसला। अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 15.78 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 28,507.42 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 28,689.36 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,462.33 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.25 रुपये या 0.01% ऊपर 8,777.15 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान 8,826.85 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,757.30 का रहा। निवेशकों में आज होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर चिंता बनी हुई है। आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पावर शेयरों में आज बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी 0.1% गिरकर 19830 के आसपास बंद हुआ। इंडिया विक्स 0.17% ऊपर 14.8050 पर रहा।
आज छोटे- मंझोले शेयरों में भी बिकावली दिखी। बीएसई मिड कैप 0.07% गिर कर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.19% की बढ़त दिखी। दूसरी निफ्टी मिड 100 में 0.02% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.09% की गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज टाटा स्टील में 1.05%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1%, ऐक्सिस बैंक में 0.85%, भारती एयरटेल में 0.69%, विप्रो में 0.64% और इन्फोसिस में 0.60% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर पावर ग्रिड मे 1.46%, आईटीसी में 1.26%, एसबीआई में 1.14% आईसीआईसीआई बैंक में 0.86%, ओएनजीसी में 0.68% और सिप्ला में 0.28% की कमोजरी आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर जबकि 23 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment