शुक्रवार को एक बार फिर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला । बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 28,155.68 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27,964.91 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 45.07 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 28,061.14 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सत्र के मध्य 8,723.70 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,663.80 का रहा। कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी 11.95 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 8,697 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में संचार, ऑयल ऐंड गैंस, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस, बैंकिंग, फार्मा और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, ऑटो और औद्योगिक शेयर बढ़ कर बंद हुए। इंडिया विक्स सूचकांक 2.35% फिसला और 14.4850 पर बंद हुआ।। इस हफ्ते में निफ्टी 1% उछला है, जबकि सेंसेक्स 0.7% चढ़ा । बैंक निफ्टी में 0.6% की तेजी आयी।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी आज सुस्त कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिड कैप 0.01% ऊपर और बीएसई स्मॉल कैप 0.02% नीचे बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 0.10% की कमजोरी दिखी और निफ्टी स्मॉल 100 0.26% की बढ़त आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज टाटा स्टील 4.39%, टाटा मोटर्स में 2.62%, बजाज ऑटो में 2.10%, ल्युपिन में 0.95%, अदाणी पोर्ट्स में 0.91% और एसबीआई में 0.55% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.86%, सिप्ला 1.63%, इन्फोसिस 1.36%, एचडीएफसी 1.28%, भारती एयरटेल 1.01% और डॉ.रेड्डीज 0.76% गिर बंद हुए। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर लाल निशान और 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment