दीवाली पर एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में रविवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बीएसई सेंसेक्स 124.81 अंक की बढ़त के साथ 28,066.32 पर खुला। लेकिन बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हुआ और 11.30 अंक या 0.04% की कमजोरी के साथ 27,930.21 पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 28,095.71 का रहा जबकि नीचे की ओर 27,890.14 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 12.30 अंक या 0.14% गिर कर 8,625.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य 8,678.25 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8,616.25 तक फिसला। इंडिया विक्स सूचकांक 5.71% ऊपर 15,4900 पर रहा।
हलाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.48% और बीएसई स्मॉल कैप 0.96% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 0.45% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.80% की तेजी दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 1.85%. विप्रो में 0.71%, ओएनजीसी में 0.71%, सन फार्मा में 0.61%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.56% और इन्फोसिस में 0.51% की बढ़त दिखी। गिरने वाले शेयरों में डॉ.रेड्डीज में 1.05%, एनटीपीसी में 0.66%, टाटा मोटर्स में 0.65%, पावर ग्रिड में 0.60%, अदाणी पोर्ट्स में 0.59% और एचडीएफसी में 0.52% की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर लाल और 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2016)
Add comment