मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।
आज कमजोर शुरुआत के बाद सेंस्क पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर ही रहा। देश में नकदी की कमी के कारण व्यय में गिरावट आयी और कंपनियों को घाटा हो रहा है, जिसका नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा है और यह लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 514.19 अंक या 1.92% की कमजोरी के साथ 26,304.63 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26809.61 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26253.63 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 187.85 अंक या 2.26% की कमजोरी के साथ 8,108.48 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,288.55 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,093.20 तक फिसला। आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों को छोड़ कर बाकी सभी शेयरों में गिरावट रही। इंडिया विक्स सूंचकांक 16.00% ऊपर बंद हुआ।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी खासी गिरावट दिखी। बीएसई मिडकैप 3.91% और बीएसई स्मॉलकैप 4.67% नीचे बंद हुए। निफ्टी मिड 100 3.71% और निफ्टी स्मॉल 100 4.45% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक में 1.91%, विप्रो में 1.51%, डॉ रेड्डी में 1.47%, ओएनजीसी में 0.90%, टीसीएस में 0.81% और पावर ग्रिड में 0.68% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 9.88%, टाटा स्टील में 7.80%, एशियन पेंट में 7.41%, मारुति में 5.71%, ऐक्सिस बैंक में 3.86% और एचडीएफसी में 3.56% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 34 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment