बुधवार को आखरी 1 घंटे में गिरावट आने से भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स करीब सवा 3 बजे तक हरे निशान पर रहा, मगर इससे पहले करीब 2.30 बजे ही सेंसेक्स नीचे गिरने लगा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 5.94 अंक या 0.02% की मामूली कमजोरी के साथ 26,298.69 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26621.40 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26239.21 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.15 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 8,111.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,210.05 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,089.40 तक फिसला। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, फार्मा, तेल एवं गैस, रियल्टी और कैपिटल गुड्स क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दिखी, जबकि आईटी, उपभोक्ता विवेकाधीन, ऑटो और प्रौद्योगिकी शेयरों में मजबूती। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 3.18% की गिरावट के साथ 19.5025 पर बंद हुआ।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार दिखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप 0.05% ऊपर बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 0.56% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स में 5.12%, टीसीएस में 3.21%, मारुति में 2.91%, एचडीएफसी में 2.51%, भारती एयरटेल में 2.20% और पावर ग्रिड में 1.93% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में आईटीसी में 2.94%, डॉ रेड्डीज में 2.89%, सिप्ला में 2.55%, ल्युपिन में 2.27%, सन फार्मा में 2.13% और गेल में 1.71% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 32 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment