शुक्रवार को मजबूती के साथ खुलने के बावजूद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया है।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, मगर अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार 26227.62 के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 26270.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 49.26 अंक या 0.19% गिर कर 26,178.26 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी आज हल्की बढ़त के साथ 8,104.65 पर खुला। फिलहाल निफ्टी 17.15 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 8,062.80 पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 3.08% की गिरावट दिखा रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.13% ऊपर और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिड 100 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 0.11% गिर कर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 3.10%, सन फार्मा में 1.86%, ओएनजीसी में 1.54%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.93%, भारती एयरटेल में 0.69% और रिलायंस में 0.68% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.59%, हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1.42%, टीसीएस में 1.36%, डॉ रेड्डीज में 1.32%, टाटा स्टील में 1.34% और गेल में 1.25% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment