कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया और करीब 1.30 बजे ही दिन के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 77.38 अंक या 0.30% की कमजोरी के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26349.02 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26106.78 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 5.85 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 8,071.10 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,128.95 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,048.30 तक फिसला। आज के कारोबार में फार्मा, ऑटो और वित्तीय शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि बैंकिंग, धातु, मीडिया और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 6.34% की गिरावट के साथ 17.5225 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.61% और बीएसई स्मॉलकैप 0.25% की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 0.88% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 4.58%, सन फार्मा में 2.62%, भारती एयरटेल में 2.33%, भारत मोटोकॉर्प में 2.15%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.59% और बजाज ऑटो में 1.19% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 2.00%, आईटीसी में 1.92%, गेल में 1.76%, एचडीएफसी बैंक में 1.47%, अदाणी पोर्ट्स में 1.25% और एशियन पेंट्स में 1.20% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 28 शेयर हरे और 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment