बुधवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार में हरे निशान पर ही रहा, मगर 1 बजे के बाद इसमें खासी तेजी आयी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 258.80 अंक या 0.98% की मजबूती के साथ 26,652.81 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26680.55 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26395.50 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 82.35 अंक या 1.01% की मजबूती के साथ 8,224.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,234.25 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8139.25 तक फिसला। ऑपेक सदस्यों की बैठक से पहले के आज तेल के दाम में भी बढ़त हुई है। एनएसई पर 23 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर और 11 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 4.84% की गिरावट के साथ 16.8500 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.07% और बीएसई स्मॉलकैप 1.28% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.38% और निफ्टी स्मॉल 100 1.37% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 3.62%, मारुति में 3.39%, एसबीआई में 2.15%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.07%, एचडीएफसी बैंक में 1.74% और टाटा स्टील में 1.44% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 0.91%, गेल में 0.74%, सिप्ला में 0.45%, रिलायंस में 0.31%, कोल इंडिया 0.10% और टाटा मोटर्स में 0.10% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 36 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 हरे और 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2016)
Add comment