बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
इससे पहले कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय बाजार में बढ़त आयी थी। आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँच कर अंत तक लाल वहीं रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 94.98 अंक या 0.36% की कमजोरी के साथ 26,602.84 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26736.34 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,547.05 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 39.35 अंक या 0.48% की कमजोरी के साथ 8,182.45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,229.40 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,165.10 तक फिसला। आज के कारोबार में सूचना प्रौद्योगिकी, रीयल्टी, उपभोक्ता और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में गिरावट दिखी। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 4.20% की गिरावट के साथ 16.5925 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोरी दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.82% और बीएसई स्मॉलकैप 0.85% की कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 3.23%, रिलायंस में 1.93%, इन्फोसिस में 0.91%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.51% और टाटा मोटर्स में 0.48% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया में 4.42%, ओएनजीसी में 2.02%, पावर ग्रिड में 1.78%, सिप्ला में 1.59%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.55% और भारती एयरटेल में 1.50% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से केवल 12 शेयर हरे और 39 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के केवल 8 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2016)
Add comment