कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ऊपर चढ़ा और इसने करीब 70 अंकों की बढ़त बनायी। 11 बजे इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह लाल निशान पर पहुँचा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 66.72 अंक या 0.25% की कमजोरी के साथ 26,307.98 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26435.56 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,241.43 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 21.95 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 8,082.40 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,124.10 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,062.75 तक फिसला। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 2.02% की गिरावट के साथ 14.5375 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक, तेल और फार्मा शेयरों में गिरावट आयी है, जिसका नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप 1.40% और बीएसई स्मॉलकैप 0.92% की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 1.41% और निफ्टी स्मॉल 100 1.36% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 2.20%, गेल में 1.11%, आईटीसी में 1.01%, कोल इंडिया में 0.99%, एनटीपीसी में 0.97% और इन्फोसिस में 0.82% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में स्टेट बैंक में 2.62%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.18%, बजाज ऑटो में 2.13%, ल्युपिन में 1.74%, टाटा स्टील में 1.73% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.56% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 31 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के 11 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2016)
Add comment