गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार सातवें कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार से ही नीचे गिरा और अंत तक लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 262.78 अंक या 1.00% की कमजोरी के साथ 25,979.60 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26248.45 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 25,940.14 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 82.20 अंक या 1.02% की कमजोरी के साथ 7,979.10 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,046.45 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 7,964.95 तक फिसला। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 5.76% की बढ़त के साथ 15.5525 पर बंद हुआ। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आयी कमजोरी का भी नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। साथ ही निवेशकों की निगाह जीएसटी काउंसिल की दो द्विसीय बैठक पर है, जिसमें मॉडल जीएसटी के ड्राफ्ट, एकीकृत जीएसटी और राज्यों के मुआवजे विधेयकों पर विचार किया जायेगा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप 1.25% की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 1.44% और निफ्टी स्मॉल 100 1.44% गिर कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 0.51%, एशियन पेंट्स में 0.38%, विप्रो में 0.26% और टाटा मोटर्स में 0.19% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 3.56%, टाटा स्टील में 3.09%, ओएनजीसी में 3.03%, भारती एयरटेल में 2.98%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.12% और एनटीपीसी में 2.11% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 08 शेयर हरे और 43 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के केवल 04 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment