बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार से ही बढ़त का रुख देखने को मिला और करीब 2 बजे इसने 200 से अधिक अंकों की बढ़त बनायी। मगर दिन के ऊपरी स्तर पर पहुँचने के साथ ही इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। आखरी डेढ़ घंटे में आयी गिरावट के बाद कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 2.76 अंक नीचे 26,210.68 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26,415.05 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,191.72 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) महज अंक की बढ़त के साथ 8,000 के ऊपर 8,034.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य इसने 8,100 के आँकड़े को पार कर दिया था। यह 8,100.65 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,028.40 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 3.04% की मजबूती के साथ 15.5425 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, तेल एवं गैस, ऊर्जा और धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, फार्मा, टेलीकॉम और आईटी शेयरों में मजबूती आयी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त आयी, जबकि यूरोपियन बाजार सपाट कारोबार हो रहा है। इसके अलावा एशियाई बाजार भी मिलाजुला बंद हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 14 पैसे की गिरावट आयी है।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप 0.87% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 0.97% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज कोल इंडिया में 2.06%, विप्रो में 1.36%, डॉ रेड्डीज में 1.15%, ल्युपिन में 0.63%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.57% और आईटीसी में 0.53% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस में 1.15%, टाटा स्टील में 1.13%, हीरो मोटोकॉर्प 0.96%, टाटा मोटर्स में 0.72%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.67% और पावर ग्रिड में 0.61% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 हरे और 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)
Add comment