साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट आयी है।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर चला गया और 2 बजे के करीब मजबूत स्थिति में पहुँत सका। मगर कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 31.01 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 26,595.45 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26,720.98 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,447.06 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 6.30 अंक या 0.08% की बेद मामूली कमजोरी के साथ 8,179.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,212.00 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,133.80 तक फिसला। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 2.36% की बढ़त के साथ 15.8300 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो, मेटल, मीडिया और फार्मा खरीदारी देखने को मिली। जबकि दूसरी ओर बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली रही।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में शानदार मजबूती देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.83% और बीएसई स्मॉलकैप 1.20% की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.92% और निफ्टी स्मॉल 100 1.80% चढ़ कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 3.80%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.42%, टाटा मोटर्स में 3.37%, मारुति में 2.69%, अदाणी पोर्ट्स में 2.11% और भारती एयरटेल में 1.85% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 3.42%, स्टेट बैंक में 2.46%, बजाज ऑटो में 1.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.37%, इन्फोसिस में 0.90% और गेल में 0.79% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 28 शेयर हरे और 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के केवल 15 शेयर हरे, 14 शेयर लाल निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment