गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स ने बढ़त के साथ शुरुआत की और एक दायरे में लगातार ऊपर चढ़ता रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 245.11 अंक या 0.92% की बढ़त के साथ 26,878.24 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26,917.21 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,738.42 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 83.30 अंक या 1.02% की मजबूती के साथ 8,273.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,282.65 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,223.70 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 5.28% की भारी गिरावट के साथ 15.0500 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के अलावा बाकि सभी क्षेत्र हरे निशान पर रहे, जिनमें 3% की मजबूती के साथ सबसे आगे धातु सेक्टर रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली, जिससे आज के कारोबार में बाजार को इनसे काफी सहारा भी मिला। बीएसई मिडकैप में 1.32% और बीएसई स्मॉलकैप 0.98% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.33% और निफ्टी स्मॉल 100 1.41% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज अदाणी पोर्ट्स में 4.88%, टाटा स्टील में 3.47%, टाटा मोटर्स में 3.18%, ओएनजीसी में 2.73%, पावर ग्रिड में 2.50% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.41% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 1.85%, एचडीएफसी बैंक में 0.22%, इन्फोसिस में 0.19% और एनटीपीसी में 0.03% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 44 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 हरे और 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)
Add comment