कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स करीब सवा 10 बजे तक लाल निशान पर पहुँच गया। इसके बाद अंत यह हरे निशान पर नहीं आ सका। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 52.51 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 27,235.66 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 27,381.43 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 27,179.19 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 14.80 अंक या 0.18% की कमजोरी के साथ 8,398.00 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,440.90 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,378.30 तक फिसला। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 2.17% की मजबूती के साथ 15.3925 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में कमजोरी के साथ खुले यूरोपियन बाजार से भी दबाव बढ़ा। एफएमसीजी, पावर, यूटिलिटीज, रियल्टी, आईटी और उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि धातु, तेल एवं गैस, वित्त, ऑटो, टेलीकॉम एंड एनर्जी कमजोर स्थिति में रहे। आज कुल 1,342 शेयर हरे, 1,377 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 320 शेयर बिना बदलाव के रहे।
दूसरी ओर भारतीय बाजार में आज छोटे-मंझोले शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप सपाट और बीएसई स्मॉलकैप 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.03% और निफ्टी स्मॉल 100 0.37% चढ़ कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 3.08%, एशियन पेंट्स में 2.72%, ऐक्सिस बैंक में 1.98%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.52%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.30% और आईटीसी में 1.23% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस में 3.31%, कोल इंडिया में 2.14%, ओएनजीसी में 1.74%, अदाणी पोर्ट्स में 1.68%, एचडीएफसी में 1.02% और ल्युपिन में 0.96% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 1 शेयर में कोई बदला नहीं आया। इसके अलावा सेंसेक्स के 12 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2017)
Add comment