बुधवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर ही रहा और ऊपर बढ़ता रहा। खास तौर से आखरी 45 मिनट में इसमें तेजी दर्ज की गयी। सेंसेक्स सत्र के आखिर में आज 332.56 अंक या 1.21% की मजबूती के साथ 27,708.14 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 27736.83 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,439.68 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 126.95 अंक या 1.50% की मजबूती के साथ 8,602.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,612.60 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,493.95 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 0.75% की गिरावट के साथ 15.1700 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में 1,467 शेयर बढ़त, 1,256 शेयर लाल निशान और 308 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। कल अमेरिकी और आज एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.90% और बीएसई स्मॉलकैप 0.87% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.09% और निफ्टी स्मॉल 100 1.18% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एचडीएफसी में 4.31%, अदाणी पोर्ट्स में 3.61%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.42%, ऐक्सिस बैंक में 2.76%, कोल इंडिया में 2.13% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.10% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.59%, भारती एयरटेल में 1.52%, रिलायंस में 1.06% और सन फार्मा में 0.94%, इन्फोसिस 0.89% और एनटीपीसी में 0.75% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 40 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 हरे और 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)
Add comment