मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स फिर अंत तक लाल निशान पर रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 193.60 अंक या 0.70% की कमजोरी के साथ 27,655.96 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान इसका उच्च स्तर 27,867.92 का रहा, जबकि दिन का निचला स्तर 27,624.54 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 71.45 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 8,561.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,631.75 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,552.40 तक फिसला। आज आईटी सेक्टर में वृद्धि से बाजार थोड़ा संभला था, मगर हरे निशान पर नहीं आ सका। एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। आज बीएसई में कुल 1,897 शेयर लाल और 828 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 220 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 384 शेयर हरे, 1,243 शेयर लाल और 283 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर भारतीय बाजार में आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी भारी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.10% की और बीएसई स्मॉलकैप 1.03% की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 1.44% और निफ्टी स्मॉल 100 1.40% की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 0.84%, पावर ग्रिड में 0.76%, बजाज ऑटो में 0.44%, ओएनजीसी में 0.25%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.19% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.16% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी में 4.47%, गेल इंडिया में 3.41%, अदाणी पोर्ट्स में 3.23%, सन फार्मा में 2.06%, इन्फोसिस में 2.01% और टाटा मोटर्स में 1.67% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 39 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। इसके अलावा सेंसेक्स के 10 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)
Add comment