कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
हल्की मजबूती के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला मगर अधिकतर समय यह हरे निशान पर रहा। एक समय 127 अंकों की बढ़त बनाने के बाद कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स महज 4.55 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 28,334.25 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,456.18 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,286.80 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी केवल 15.15 अंक या 0.17% की हल्की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,822.10 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,771.20 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 0.43% की गिरावट आयी और यह 13.1775 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई में 1,321 शेयर बढ़त, 1,539 शेयर लाल निशान और 158 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। इसके अलावा एनएसई में 734 शेयर चढ़ कर, 906 शेयर गिर कर और 273 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में कमजोर कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.28% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप 0.14% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 0.43% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टाटा कंसल्टेंसी में 3.12%, अदाणी पोर्ट्स में 2.23%, इन्फोसिस में 2.10%, टाटा स्टील में 1.71%, एनटीपीसी में 1.22% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.81% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 2.06%, आईटीसी में 1.57%, गेल में 1.53%, डॉ रेड्डीज में 1.50%, सिप्ला 1.30% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.23% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment