मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।
हल्की मजबूती के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार में तेजी से गिरा। आज एक दायरे में रहते हुए अधिकतर समय यह लाल निशान पर रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स केवल 12.31 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 28,339.31 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,393.42 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,263.45 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी केवल 12.75 अंक या 0.14% की हल्की गिरावट के साथ 8,792.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,820.45 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,772.50 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 0.80% की बढ़त आयी और यह 13.8025 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई में 1,050 शेयर बढ़त, 1,776 शेयर लाल निशान और 169 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। इसके अलावा एनएसई में 535 शेयर चढ़ कर, 1,085 शेयर गिर कर और 291 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) की रिपोर्ट भी आयी, जो कि जनवरी में बढ़ कर 30 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। डब्ल्यूपीआई दिसंबर में 3.29% के मुकाबले जनवरी 5.25% पहुँच गयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोर कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.56% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप 0.63% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 0.47% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज भारती एयरटेल में 3.03%, गेल में 3.02%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.94%, ओएनजीसी में 1.80%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.14% और इन्फोसिस में 0.39% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.68%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.02%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 1.70%, मारुति सुजुकी में 1.37%, बजाज ऑटो 1.34% और पावर ग्रिड में 1.21% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 हरे और 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment