बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।
कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स में प्रारंभिक कारोबार में ही तेज गिरावट आयी और यह अंत तक लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स केवल 183.75 अंक या 0.65% की कमजोरी के साथ 28,155.56 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,382.32 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,102.23 का रहा। आज एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 67.60 अंक या 0.77% की कमजोरी के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,807.90 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,712.85 तक फिसला। आज टाटा मोटर्स के शेयर में कमजोर तिमाही नतीजों से 10% से अधिक की गिरावट आयी, जो कि निफ्टी में कमजोरी का प्रमुख कारण है। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 2.97% की बढ़त आयी और यह 14.2125 पर बंद हुआ। मूल सामग्री, ऊर्जा, स्वास्थ्य, औद्योगिक, टेलीकॉम में खरीदारी और एफएमसीजी में बिकवाली दिखी। आज के कारोबार में बीएसई में 688 शेयर बढ़त, 2,147 शेयर गिरावट और 149 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोर कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 1.16% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप 1.52% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.60% और निफ्टी स्मॉल 100 1.81% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज आईटीसी में 0.96%, टाटा कंसल्टेंसी में 0.53%, एचडीएफसी बैंक में 0.49%, बजाज ऑटो में 0.38%, एशियन पेंट्स में 0.34% और पावर ग्रिड में 0.32% की हल्की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 10.32%, सन फार्मा में 4.25%, टाटा स्टील में 2.57%, अदाणी पोर्ट्स में 2.09%, हीरो मोटोकॉर्प 1.99% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.49% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 38 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 हरे और 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment