करोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ।
आज 369 अंको की जोरदार मजबूती के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार में हरे निशान पर ही रहा। शुरुआती कारोबार में इसमें हल्की गिरावट आयी मगर अंत में सेंसेक्स 167.48 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 28,468.75 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,726.26 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,410.91 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 43.70 अंक या 0.50% की मजबूती के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,896.45 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,804.25 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 2.16% की गिरावट आयी और यह 13.4325 पर बंद हुआ। आज बीएसई मेटल इंडेक्स गिरावट, जबकि निफ्टी फार्मा हरे निशान पर बंद हुआ। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक में आयी बढ़त से बीएसई का बैंक इंडेक्स अपने सबसे उच्च स्तर 21042.35 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई में 1,424 शेयर बढ़त, 1,388 शेयर लाल निशान और 206 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। इसके अलावा एनएसई में 866 शेयर चढ़ कर, 757 शेयर गिर कर और 292 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप 0.40% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 0.71% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सन फार्मा में 4.03%, एचडीएफसी बैंक में 3.75%, सिप्ला में 1.58%, टाटा मोटर्स 1.53%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.52% और गेल में 1.41% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी में 1.58%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.29%, इन्फोसिस में 1.21%, विप्रो में 1.10%, एशियन पेंट्स 0.91% और ऐक्सिस बैंक में 0.81% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2017)
Add comment