बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आयी और दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले आज बाजार पर तेल, धातु, ऑटो, इन्फ्रा और कुछ चुनिंदा बैंकों के शेयर के कारण दबाव पड़ा। हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करके सेंसेक्स प्रारंभ में ही लाल निशान पर पहुँच गया और अंत तक मजबूत स्थिति में नहीं आ सका। आज के सत्र में सेंसेक्स 29,022.32 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 28,815.48 के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.62 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 28,901.94 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22.60 अंक (0.25%) की कमजोरी के साथ 8,924.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 8,957.05 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 8,891.95 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.44% की मजबूती के साथ 14.0750 पर बंद हुआ। एनएसई में 521 शेयर हरे, 1,109 शेयर लाल निशान और 295 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,067 शेयर मजबूती और 1,755 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 164 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.31% की गिरावट आयी। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.65% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.85% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.62%, टाटा कंसल्टेंसी में 0.53%, सिप्ला में 0.40%, पावर ग्रिड में 0.39%, एचडीएफसी बैंक में 0.38% और सन फार्मा में 0.19% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1.89%, ओएनजीसी में 1.78%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.30%, इन्फोसिस में 1.22%, गेल 1.18% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.99% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 32 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 23 शेयर लाल और 07 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment