कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार में नीचे की ओर फिसला, मगर हरे निशान पर रहा। आज इसका उच्च स्तर 29,076.63 और निचला स्तर 28,851.04 रहा। निवेशक 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले सामने आये ऐक्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जिस पर निवेशकों ने सकारात्मक असर प्रतिक्रिया दी है। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 17.10 अंक या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 28,946.23 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 7.55 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 8,934.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 8,975.70 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 8,903.95 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.00% की गिरावट के साथ 13.9575 पर बंद हुआ। आज आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। इसके अलावा एनएसई में 614 शेयर हरे, 998 शेयर लाल निशान और 311 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,153 शेयर मजबूती और 1,641 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 180 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी आज कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.25% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.12% की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 0.10% नीचे बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 1.22%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.16%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.02%, टाटा कंसल्टेंसी में 0.88%, ओएनजीसी में 0.87% और इन्फोसिस में 0.84% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 0.99%, पावर ग्रिड में 0.88%, बजाज ऑटो में 0.79%, एनटीपीसी में 0.76%, आईटीसी 0.59% और कोल इंडिया में 0.52% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 29 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 12 शेयर लाल और केवल 18 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)
Add comment