कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
5 राज्यों में हुए चुनावों के शनिवार को आये नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन का सकारात्मक असर आज बाजार पर साफ दिखा। आज निफ्टी ने अपने सबसे उच्च स्तर को छुआ, जबकि सेंसेक्स अपने सबसे उच्च स्तर के करीब पहुँचा और 2 सालों के उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज शानदार शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार से अंत 400 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। इसका उच्च स्तर 29,561.93 और निचला स्तर 29,356.05 रहा। निवेशकों ने 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले ऐक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने पर पहले ही सकारात्मक प्रतिक्रिया दे दी थी। 2014 के आम चुनावों में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी बाजार में ऐसी ही उछाल देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 496.40 अंक या 1.71% की मजबूती के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 152.45 अंक या 1.71% की बढ़त के साथ 9,087.00 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,122.75 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,60.50 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 11.15% की भारी गिरावट के साथ 12.4000 पर बंद हुआ। आज विमानन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। इसके अलावा एनएसई में 1,035 शेयर हरे, 616 शेयर लाल निशान और 285 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,704 शेयर मजबूती और 1,125 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 216 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी आज जबरदस्त मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.43% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.19% की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 1.45% और निफ्टी स्मॉल 100 1.09% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 5.99%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.54%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 4.40%, एचडीएएफसी में 3.69%, सन फार्मा में 3.61% और एशियन पेंट्स में 3.51% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 0.95%, ऐक्सिस बैंक में 0.88%, कोल इंडिया में 0.76%, गेल में 0.59% और बजाज ऑटो में 0.20% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 7 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल और केवल 5 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
Add comment