बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आयी और दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए।
अमेरिकी फेडरल की बैठक से पहले आज बाजार में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आयी। कल आयी बढ़त का निवेशकों ने लाभ उठाया। साथ ही आईटी सेक्टर पर दबाव रहा और सबसे अधिक कमजोरी इसी इंडेक्स में दर्ज की गयी। आज सपाट शुरुआत करके सेंसेक्स प्रारंभ में ही लाल निशान पर पहुँच गया और अधिकतर समय लाल निशान पर ही रहा। आज के सत्र में सेंसेक्स 29,500.08 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 29,358.91 के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 44.15 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 29,398.11 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 2.20 अंक नीचे 9.084.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,106.55 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,075.50 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.18% की मजबूती के साथ 12.4225 पर बंद हुआ। आज एनएसई में 846 शेयर हरे, 783 शेयर लाल निशान और 294 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,426 शेयर मजबूती और 1,384 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 187 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.06% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.66% की बढ़त आयी। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.83% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.87% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 1.24%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.24%, रिलायंस में 1.16%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.98%, टाटा मोटर्स में 0.79% और एचडीएफसी बैंक में 0.54% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.42%, इन्फोसिस में 2.21%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.54%, विप्रो में 1.39%, कोल इंडिया 0.85% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.66% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान और 25 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल और 15 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment