मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन के निचले स्तर से संभल कर अंत में कमजोरी के साथ बंद हुआ।
सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभ में ऊपर चढ़ा, मगर जल्दी ही इसका रुख नीचे की ओर मुड़ गया। सेंसेक्स में आखरी आधे घंटे में थोड़ी मजबूती आयी और यह अंत में 33.29 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 29,485.45 पर बंद हुआ। आज के सत्र में सेंसेक्स 29,585.05 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 29,380.14 के निचले स्तर तक फिसला। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 5.35 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 9,121.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,147.75 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,087.20 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.62% की गिरावट के साथ 11.9425 पर बंद हुआ। आज एनएसई में 594 शेयर हरे, 1,037 शेयर लाल निशान और 287 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,089 शेयर मजबूती और 1,692 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 193 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.19% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.18% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 1.97%, ओएनजीसी में 1.60%, इन्फोसिस में 1.12%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.73%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.35% और कोल इंडिया में 0.29% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 4.36%, ऐक्सिस बैंक में 3.28%, गेल में 1.41%, मारुति सुजुकी में 1.40%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.29% और सन फार्मा में 1.12% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान और 25 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल और 15 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment