वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ।
साथ ही मुनाफावसूली के कारण बाजार में बिकवाली दिखी और इसका भी नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। 29,485.45 की पिछली बंदी के मुकाबले आज सेंसेक्स गिरावट के साथ 29,341,41 पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। दूसरी ओर इसका निचला स्तर 29,137.48 रहा। पूरे सत्र में लाल निशान पर रहने के बाद अंत में सेंसेक्स 317.77 अंक या 1.08% की कमजोरी के साथ 29,167.68 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 91.05 अंक या 1.00% की गिरावट के साथ 9,030.45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,072.90 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,019.30 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.74% की बढ़त के साथ 12.2700 पर बंद हुआ। आज एनएसई में 481 शेयर हरे, 1,142 शेयर लाल निशान और 299 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 970 शेयर मजबूती और 1,838 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 194 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.95% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.90% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.21% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.67% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 0.81%, विप्रो में 0.79%, सिप्ला में 0.52%, सन फार्मा में 0.31%, डॉ रेड्डीज में 0.14% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.08% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 0.18%, टाटा मोटर्स में 3.28%, आईटीसी में 2.75%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.42%, बजाज ऑटो में 2.01% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.81% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान और 40 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से केवल 24 शेयर लाल और केवल 06 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
Add comment