बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज एक बार फिर बाजार बैंक और बाकी मुख्य सूचकांकों में बढ़त के कारण चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में थोड़ा गिरने के बाद ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे यह निचले स्तर के करीब पहुँच गया था, मगर आखरी 45 मिनटों में सेंसेक्स में एक उछाल आयी। कारोबार के अंत में यह 121.91 अंक या 0.41% की मजबूती के साथ 29,531.43 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 29,554.39 और निचला स्तर 29,439.42 रहा। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 43.00 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 9,143.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,153.15 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,109.10 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.24% की गिरावट के साथ 12.0875 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 597 शेयर हरे, 824 शेयर लाल निशान और 351 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,182 शेयर मजबूती और 1,669 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 237 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांक भी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.14% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.31% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 0.50% और निफ्टी स्मॉल 100 0.12% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.98%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.81%, भारती एयरटेल में 1.25%, कोल इंडिया में 1.07%, एचडीएफसी में 1.00% और एशियन पेंट्स में 0.99% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 3.15%, सन फार्मा में 1.42%, टाटा मोटर्स में 0.70%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.66%, मारुति में 0.58% और एनटीपीसी में 0.58% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 21 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 2 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)
Add comment