गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।
बाजार में इस समय बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में मजबूती तथा लोकसभा में वित्तीय बिल के पारित होने से मजबूती देखने को मिल रही है। सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ऊपर चढ़ा। करीब सवा 10 बजे से सवा 1 बजे तक इसका रुख नीचे की ओर रहा। सत्र के आखरी हिस्से में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में यह 115.99 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 29,647.42 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 29,684.54 और निचला स्तर 29,521.65 रहा। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 29.95 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 9,173.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,183.15 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,136.35 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.51% की गिरावट के साथ 12.1500 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 1,039 शेयर हरे, 566 शेयर लाल निशान और 321 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,739 शेयर मजबूती और 984 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 232 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांक भी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.39% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.95% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 0.98% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 5.77%, एचडीएफसी बैंक में 2.51%, भारती एयरटेल में 1.67%, गेल में 1.27%, रिलायंस में 1.17% और विप्रो में 1.13% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 1.34%, कोल इंडिया में 1.33%, टाटा स्टील में 1.08%, ऐक्सिस बैंक में 0.97%, बजाज ऑटो में 0.66% और इन्फोसिस में 0.66% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 28 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)
Add comment