मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बढ़त आयी, जिससे निफ्टी 12 अप्रैल के बाद पहली बार 9,300 के ऊपर बंद हुआ।
इसके अलावा आज बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स अंत तक मजबूत स्थिति में रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.40 अंक या 0.97% की मजबूती के साथ 29,943.24 पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण आज इसका उच्च स्तर 29,961.82 और निचला स्तर 29,780.84 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.65 अंक या 0.96% की मजबूती के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,309.20 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,250.35 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.04% की कमजोरी के साथ 11.1550 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 884 शेयर हरे, 777 शेयर लाल निशान और 297 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,467 शेयर मजबूती और 1,444 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 169 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में तेजी के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.06% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.58% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.85% और निफ्टी स्मॉल 100 0.79% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.40%, ऐक्सिस बैंक में भी 3.40%, भारती एयरटेल में 3.18%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.93%, एशियन पेंट्स में 2.40% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.13% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 0.76%, सिप्ला में 0.58%, गेल में 0.39%, एनटीपीसी में 0.30%, एचडीएफसी बैंक में 0.08% और सन फार्मा में 0.02% की मामूली गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 12 शेयर लाल निशान पर रहे और 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)
Add comment